निजी बसों के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

 


निजी बसों के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन


निजी बसों के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को गुुरुग्राम डिपो के मुख्य गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी गुरुग्राम डिपो की सभी यूनियन अध्यक्ष दयानंद यादव व करण सिंह ने की।
जगदीप लाठर ने कहा कि हरियाणा सरकार 700 निजी बसों को हायर करने की पॉलिसी को रद्द करे। 510 बसों को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को रद्द करनेे के लिए विधानसभा और न्यायालय में सरकार वादा कर चुकी है, लेकिन अब आरटीए के माध्यम से 510 बसों का पंजीकरण करने का पत्र जारी कर चुकी है। ऐसा करके सरकार इस पॉलिसी को लागू करने के लिए दोहरा रवैया अपना रही है, जो प्रदेश की जनता के साथ अन्याय करने की साजिश है।
उन्होंने नवगठित सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पॉलिसी की सिरे से रद्द करके रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाए। आज प्रदेश की जनसंख्या के आधार पर जनता को 14 हजार रोडवेज बसों की आवश्यकता है, जिससे प्रदेश के 84000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और प्रदेश की जनता, छात्र -छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। सरकार से मांग करते हुए कहा कि नवगठित सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों जैसे परिचालक का ग्रेड बढ़ाने, कर्मशाला स्टाफ की काटी गई छुट्टियां दोबारा लागू करने, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करने जैसी सभी मांगों को जल्द से जल्द वार्ता के माध्यम से पूरा करने का काम करे अन्यथा मजबूरी में कर्मचारियों को आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।